Sunday, December 22, 2019


Clasp clutch release
Vacant, space, flout
Now that child who is a man
Lives inside me as doubt

Saturday, December 21, 2019


गर देना हो अपने को लानत
तो लाना अपने लब पे
मेरा नाम..

Saturday, December 14, 2019


Mosque or Temple
Excuses..
for Man  to attack Man

Thursday, December 5, 2019

You are reported missing-GOD

Happiness was the name given to you 
Happiness was the address given to you
How will I find you now?
... as you have changed your name and address 

Thursday, November 21, 2019

कुत्ते का एक ही मालिक(इमांन ) होता है
और हम इंसानो का?

Sunday, September 22, 2019

कश्मीर
रखी बन्दूक ,जैसे कनपट्टी पे
या ये हैं घूमती उँगलियाँ
सर  सनकी या फिर उंगलियां ?

Friday, September 6, 2019

Scrape the skin..
With bearable bruises
Poor relationships...
The rusted razor






Soggy socks,bring comfort to walk
Stink when you unlace shoes

Thursday, September 5, 2019



Detachment is like a pension plan
Little by little
Gives returns lifelong



Wednesday, August 28, 2019

कारोबार है पुराना,चलता जा रहा है
तेज़ी पे है तरक्की पे भी है
नहीं चाह कोई  उम्मीद भी नहीं

लेकिन दुःख की कोई रसीद नहीं

Wednesday, August 21, 2019

तुमने संमरमर का घर बनाया  मेंरा
फिर भी मैं दरदर भटकता हूँ
रहना चाहता हूँ सिर्फ साफ़ दिलों में
तुम्हारे  एलान मे नहीं अटकता हूँ 
सड़क पे बैठा हूँ ,सिग्नल पे खड़ा रहता हूँ 
कभी ध्यान देना चलते चलते रकते रुकते
शायद दिल में नहीं तो  बहार भी दिखता नहीं
बगल से गुज़र जाते हो, गलती तुम्हारी  नहीं
जिसे जानते नहीं उसे पहचानोगे  कैसे 

Wednesday, August 14, 2019

ख़ा.. मोशी 
से लोग डरते क्यों हैं 
तेज़ रौशनी भी है और साया भी
वो एक औज़ार है 
जो बेवजह है...ना 

उससे खा ..जाती है





Friday, August 9, 2019


Speech, conversations, words are so overrated and passé
Have you ever looked for anyone who takes you towards silences…?

Friday, August 2, 2019

मेरी अलमारी देखती होगी
मेरे ठंडे शरीर को
जब में नाराज़ हो कर उसके  दरवाज़े पीट कर 
अपने दिनों  का सामना करता था
हताश हो कर कभी सुकून ढूंढ़ता
उसके  खाली ठंडे खाने में 
वो कुछ सामान की  ठेकेदार नहीं
वो कहानियो की राज़दार है 
मेरी खामोश अलमारी ...

Thursday, July 18, 2019

बुराई  को  भी  जगह चाहिए
दम  तोड़ने  के  लिए 
वो  जगह मैं हूँ 

Thursday, May 30, 2019


Saffron or Green
Symbol or Speech
Political or not
Governance or Government
The only religion that sells 
is Have's  and Have not

Saturday, May 18, 2019



Monday, April 22, 2019


The most romantic fairy tale is with a book
Surprises, twists turns, the unpredictability
Yet imagination is the solid guide
The air clutches and grasps
 The smells fade away



Saturday, April 20, 2019


The picture perfect cover
Of a happy home
But why is that
I don’t want to turn the pages?



Awareness is my CEO



Self Love Test
Ask yourself
Would you marry yourself

Saturday, April 13, 2019

क्या करूँ मैं ?

बोले भगवान् 

की तुम खुश हो जाओ 

मैं तोः आलरेडी ओवरटाइम 

करता हूँ तुम्हारे लिए


मौसम में गर्मी  है
लेकिन उससे दुश्मनी 
में ज़्यादा ताप है
कितनी मेहनत करता है  सूरज 
सारे फलों फूलों में
रस भरा जा रहा है


Wednesday, April 3, 2019



मेघना गुलज़ार  को

आपके पापाजी जो हैं ना?
वो उस मिटटी के घोड़े की तरह ही तो  है
जो आपने घर से भाग गया था
वो अब  हमारे घर  में रहता है 
सोता  सुकून से,और हम सब  का दिल जगाता है
जो फटे हुए मन को सी देता है 
आपके पापी जो हैं ना?
शब्दों का कारोबार नहीं रौशनी का सौदागर है
सूफी बच्चे जैसा कबीर-ियत  चुनता बुनता  है वो
महफ़िल की शान नहीं बन सकती रौशनी कभी
लेकिन जिस पर पड़ती है उसे संवार देती है
वो उस श्राप की तरह है जो छोड़ता नहीं है


Tuesday, April 2, 2019

Why copy paste other's lives
Turn deaf to the melody of repeat tunes.
Repeat repeat..just delete 
One  can grasp but cant clasp yesterdays
Has nostalgia ever  conquered the present




Monday, April 1, 2019

Like crumpled old cloth
Sack full poverty
Lies on the road side

Sunday, January 27, 2019

आप  इतने एक्सपेंसिव(expensive) क्यों हैं

आपको अफ़्फोर्ड(afford) करना कितना महंगा है

कभी जान से कभी माल से कभी परेशानी से

तो कभी डर से और कभी दोषिता से

इंसान को इंसान की मदद नहीं

चाँद और ग्रहों  के ख्याल के  करीब

और दिल से दिल दूर है 

गोड्जी(Godji) थोड़ी आसानी कर दीजिये

पूरी दुनिया को थोड़ी सी हमदर्दी

और  एल्ज़िमर(alzheimer) दे दीजिये 

की वह आपको भूल जाये 

Saturday, January 12, 2019

Godji की  Factory में 
गलती से ज़्यादा powder puff  लग गया था
फिर क्या चीज़ का गुमान ,गोर रंग का 

Friday, January 4, 2019






Welcome to the land of super clerks

Rice,cycle,kitchens,schemes,direct bank transfers
clutter,noise,speeches
In the whirring fans,dusty tables,dead horse judiciary,deafness
Peep into the mould and casting workshop
We own non thinkers,we create the most coveted position
Of super clerks(SC)
India the land of biggest SC's